Kanohar Lal Snatakottar Mahila Mahavidyalaya
Activity Name Date Activity Type
महिला सुरक्षा 13-11-2021 Conference

Description

मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा हेतु छात्राओं को सजग एवं जागरूक करने के लिए एक्टिविटी क्लब द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

•   कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि वक्ता डॉ अनिता मोरल अस्सिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान मेरठ कॉलेज मेरठ ने,एक अथक चेतना पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

•   कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य डॉ अलका चौधरी एवं अतिथि वक्ता के कर कमलों द्वारा मां शारदे के सम्मुख ज्ञान के दीप प्रज्वलित कर किया गया।
•   कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन गतिविधि क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ वेणु वनिता ने किया, इसी क्रम में सुश्री स्मृति यादव ने अतिथि वक्ता डॉ अनीता मोरल जी का परिचय प्रस्तुत किया।
•   अतिथि वक्ता डॉ अनीता मोरल अपने वक्तव्य में अतिथि वक्ता ने बताया कि हम अपने जीवन परिवार समाज में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इस संदर्भ में उन्होंने छात्राओं को संयमित व्यवहार का संदेश भी दिया कि हमें चेतना को जागृत करने की तथा जीवन में उच्च मूल्यों की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। जीवन में एक ऐसी दिनचर्या बनाओ जो नित्य प्रतिदिन आपको सफलता की ओर अग्रसर करें। उन्होंने अपने वक्तव्य में मिशन शक्ति के तीन मुख्य बिंदुओं सम्मान सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और बताया कि महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा पर काम करने वाले स्वयंसेवी संस्थानों और ज़मीनी कार्यकर्त्ताओं के लिये बेहतर संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जानी चाहिये। हिंसा के अतिरिक्त सामान्य मामलों में भी देश में महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को मज़बूत करना अति आवश्यक है।
•   अतिथि व्याख्यान के पश्चात प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपनी पहचान अपने काम से बनाओ और कहा कि चुनौतियों का सामना करते हुए केवल ध्यान अपने लक्ष्य पर रखो, निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाओगे।

Images